हरियाणा के हिसार में लड़की की मौत पर हंगामा हो गया है। अंबेडकर बस्ती की रहने वाली 23 वर्षीय पूनम का हिसार के एक निजी अस्पताल में 25 जून से ईलाज चल रहा था। परिजनों ने डॉक्टरों को बताया था कि युवती ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया है। अस्पताल में इलाज के दौरान आज दोपहर लड़की ने दम तोड़ दिया। मामला संदेह जनक लगने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले जानी लगी। इस बात की भनक जब युवती के परिजनों व रिश्तेदारों को लगी तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। वहां मौजूद भीड़ अस्पताल में घुस गई और शीशे तोड़ दिए। इसके बाद अस्पताल के आईसीयू के गेट को तोड़ दिया। इस बीच पुलिस शव को एम्बुलेंस के जरिए निकालकर सिविल अस्पताल ले गई। परिजन और भड़क गए और पत्थरों से अस्पताल में हमला कर दिया। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। इसमें 2 से 3 पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं जिनको नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं अस्पताल में हंगामा करने के बाद परिजन हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंच गए और वहां भी हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल अस्पताल में तैनात कर दिया गया है। परिजनों ने अस्पताल के सामने दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया है।
हिसार में युवती की मौत पर हंगामा:शव पुलिस को सौंपने पर हंगामा, प्राईवेट अस्पताल में परिजनों ने की तोड़फोड़, जाम लगाया
2