हिसार जिले के खारिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में खेत में जुताई करते समय एक किसान की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सुभाष के रूप में हुई है। हादसा उसके अचानक से ट्रैक्टर से नीचे गिरने से हुआ। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस की जांच जारी है। जानकारी अनुसार, खारिया गांव का रहने वाला सुभाष अपने खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। जुताई के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आ गया। इससे वे चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़े और पीछे लगे रोटावेटर की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर आगे जाकर एक पेड़ से टकराकर रुक गया। सुभाष को रोटावेटर ने बुरी तरह से काट दिया। खेतों में काम कर रहे आसपास के किसानों ने जैसे ही घटना देखी, तुरंत मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक सुभाष की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही बालसमंद पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस चौकी प्रभारी शेषकरण ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। मौके का मुआयना किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
हिसार में युवा किसान की रोटावेटर से कटकर मौत:खेत की जुताई कर रहा था; चक्कर आने से अचानक ट्रैक्टर से गिरा
6
previous post