1
हरियाणा के हिसार में रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक युवती का पैर कट गया। यह हादसा शाम करीब 6 बजे घोड़ा फॉर्म रोड के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि लड़की रेलवे ट्रैक को पैर कर रही थी इसी दौरान वह सिरसा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। सूचना पाकर मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर किया गया है। जीआरपी पुलिस प्रभारी ने बताया कि लड़की के पैर का पंजे को पुलिस ने ढूंढ लिया है और उसे भी अग्रोहा पहुंचा दिया गया है। लड़की अभी बेहोशी की हालत में है। बताया जा रहा है कि लड़की हरियाणा पुलिस के एसआई के मामा की लड़की है।