हिसार में प्रेम नगर के पीछे रेलवे लाइन पर एक युवक की रेलवे ट्रैक पर डेड बॉडी मिली है। मृतक के हाथ बंधे हुए हैं, वहीं गले में कपड़ा लिपटा हुआ मिला है। सूचना मिलने पर डीएसपी कृष्ण कुमार और SHO जीआरपी विनोद कुमार पहुंचे। फिलहाल मृतक व्यक्ति के पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, जीआरपी को रविवार सुबह 4:30 बजे सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो रेलवे ट्रैक पर युवक की डेड बॉडी पड़ी थी। मृतक युवक के हाथ बंधे हुए हैं, और मुंह पर चोट के निशान है। गले में एक कपड़ा बंधा हुआ है। मृतक युवक ने हरे रंग की शर्ट पहनी हुई है। मृतक युवक के पजामा से उसके हाथ बांधे गए थे उसके बाद उसे जमकर पीटा गया था। वहीं मर्डर करने के बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
हिसार में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव:पजामे से बांधे गए हाथ, मुंह पर चोट के निशान, नहीं हो सकी पहचान
1