हिसार में आज देर शाम बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने चंडीगढ़-भिवानी हाईवे पर जाम लगा दिया। रात करीब साढ़े 7 बजे सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। घटना गांव बास अकबरपुर की है। करमचंद मेमोरियल स्कूल के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर में दोपहर को आई खराबी को लेकर ग्रामीणों ने कई बार बिजली घर में शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जाम की सूचना पर बास थाना प्रभारी मंदिर सिंह मौके पर पहुंचे। उनके समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने, तो बिजली निगम के एसडीओ राजेश बामल को बुलाया गया। बिजली आपूर्ति बहाल होने पर जाम हटाया
एसडीओ ने तुरंत कर्मचारियों को भेजकर ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करवाई। एक घंटे की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया और यातायात सामान्य हो गया। गांव के संतोष, भतेरी, गुड्डी देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि दिनभर बिजली न होने से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं परेशान रहे। समय पर कार्रवाई होती तो सड़क जाम की नौबत नहीं आती। ग्रामीणों ने भविष्य में ऐसी लापरवाही पर फिर आंदोलन की चेतावनी दी। बिजली निगम अधिकारियों ने समस्या की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया।
हिसार में लोगों ने हाईवे जाम किया:बिजली कटौती का विरोध, एसडीओ ने तुरंत ठीक कराया ट्रांसफॉर्मर
5