हिसार जिले की साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के अकलीमपुर गांव से एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलविन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर नारनौंद के सुनील कुमार से एक लाख रुपए ठगे थे। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। फोन कर खुद को सुनार बताया जानकारी के अनुसार आरोपी ने सुनील को फोन कर खुद को लोकेश सुनार बताया। उसने कहा कि उसके मामा के बेटे का ऑपरेशन होना है। साथ ही बताया कि उसने एक लाख रुपए सुनील के खाते में भेज दिए हैं। आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए फर्जी एसएमएस भी भेजा। सुनील ने बिना जांचे बताए खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का पता चलने पर उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। 15 हजार की नकदी बरामद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को पकड़ा। उसके पास से 15 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। साथ ही बिना जांच-पड़ताल के किसी के खाते में पैसे न भेजें।
हिसार में लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार:जानकार बन करता था फोन, पुलिस ने राजस्थान के अलवर से दबोचा
7