हिसार में विधायक नरेश सेलवाल ने सुनी लोगों की समस्याएं:अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश, सरकार पर अनदेखी आरोप

by Carbonmedia
()

हिसार जिले की उकलाना मंडी में विधायक नरेश सेलवाल ने अग्रवाल पार्क में जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने विधायक के समक्ष सीवरेज, बिजली, पीने के पानी, सड़क और पेंशन से जुड़ी गंभीर समस्याएं रखी। इस मौके पर विधायक ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और सरकार पर जन समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। भाजपा में गरीबों की सुनवाई नहीं विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही और विधवा महिलाएं महीनों से पेंशन के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि राजबाला (गांव प्रभुवाला) और मतड़ (गांव बुढाखेड़ा) जैसी विधवा महिलाएं अपने पतियों की मृत्यु के एक वर्ष बाद भी पेंशन पाने से वंचित हैं। सीवरेज और पानी की हालत खराब विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि उकलाना मंडी में सीवरेज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। गंदा पानी घरों में बैक कर रहा है और नागरिक दुर्गंध भरे वातावरण में रहने को मजबूर हैं। वहीं जगह-जगह लीकेज के कारण लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। पीने के पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है, लेकिन समाधान के कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहे। बिजली कटौती और सिंचाई संकट विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि क्षेत्र में बड़े-बड़े बिजली कटों से लोग परेशान हैं। वहीं बरसात के बावजूद किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा, नहरें सूखी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और आम लोगों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से उदासीन है। सड़कें गड्ढों में तब्दील, ROB बना मुसीबत उन्होंने निर्माणाधीन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) को लेकर भी सवाल उठाए। विधायक नरेश सेलवाल ने बताया कि सर्विस लेन न होने के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा रही बुढाखेड़ा रोड में 6-6 फीट गहरे गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उकलाना मंडी से साहू तक की सड़क बने हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए और उसमें एक-एक फीट के गड्ढे पड़ चुके हैं। विधायक नरेश सेलवाल ने संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की। मकान अनुदान में धांधली के आरोप विधायक नरेश सेलवाल ने अधिकारियों पर मकान अनुदान राशि में भी धांधली के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि किनाला गांव की कृष्णा (जॉब कार्ड नंबर 27927) के मकान की अनुदान राशि कंडूल गांव की किसी अन्य महिला को दे दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी रिश्वत लेकर अनुदान को पात्र व्यक्तियों के बजाय अन्य लोगों को दे रहे हैं। जनता खा रही ठोकरें, सरकार नशे में चूर विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में जन समस्याओं का अंबार लग चुका है। गरीब आदमी दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन अधिकारी किसी की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है और जनता की परेशानियों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। कार्यक्रम में ये रहे शामिल इस मौके पर श्यामसुंदर बंसल, युवा कांग्रेस हलका अध्यक्ष विक्की पुनिया सरहेड़ा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव बांदर लितानी, समीर इंदोरा (पूर्व चेयरमैन), मक्खन बिश्नोई, अशोक गोयल, सुधीर सर्राफ, रमेश गर्ग, महेश कुमार, विजय गोयल, बजरंग सर्राफ, सुनील गुप्ता, राजवीर नैन, मदन वर्मा, बलबीर बौद्ध, डॉ. बलवंत सुरेवाला, बलवान सेलवाल, शीशपाल चमार खेड़ा, राजकुमार जेई, सूबे सिंह राव, सुरेश रईया, आजाद सिंह, सुरेश शर्मा, सतपाल, ताजू मिस्त्री, सोनू पांडे और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment