हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के संदलाना गांव में बुधवार को एक विवाहिता ने मानसिक परेशानी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 32 वर्षीय रितु के रूप में हुई है। रितु दो छोटे बच्चों की मां थी और लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी। परिजनों के अनुसार उसका इलाज भी चल रहा था। सूचना मिलते ही खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। विवाहिता का चल रहा था इलाज जानकारी के अनुसार मृतका के पिता सुरेश ने बताया कि वे कैथल जिले के जखौली के रहने वाले हैं। उनकी बेटी रितु का विवाह संदलाना के सुनील के साथ हुआ था। सुरेश के अनुसार रितु पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज करवाया जा रहा था। पिता बोले-किसी की नहीं गलती बुधवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि रितु ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया है। सूचना पाकर सुरेश अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी बेटी ने यह कदम अपनी मानसिक स्थिति के कारण उठाया है। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर शक जताने से इनकार किया और कहा कि वे मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। गांव में शोक का माहौल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। उन्होंने इसे आत्महत्या मानते हुए किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार रितु शांत स्वभाव की महिला थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वह कम बोलने लगी थी। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
हिसार में विवाहिता ने फंदा लगाकर किया सुसाइड:मानसिक तनाव से परेशान थी, परिजनों को किसी पर नहीं शक
1