हरियाणा के हिसार में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हिसार में पिछले 12 घंटों में 2 बड़े सड़क हादसों के बाद SP ने चेताया है कि शराब पीकर वाहन चलाने और खुले में शराब पीने वालों पर और सख्ती की जाएगी। एसपी ने 2 सप्ताह का तुलनात्मक आंकड़ा पेश किया है। इसमें बताया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 126 के खिलाफ करते हुए चालान काटे गए हैं। पिछले सप्ताह 34 के ही चालान कटे थे। इस बार चार गुना अधिक चालान काटे गए हैं। एसपी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर दो गुना कार्रवाई करते हुए 48 चालान और कई वाहन जब्त किए हैं जबकि पिछले सप्ताह 24 चालान ऐसे लोगों के काटे गए थे। बता दें कि हिसार में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण 12 घंटे में दो बड़े हादसे हो चुके हैं। पहला हादसा शनिवार रात करीब 9 बजे हुआ था जब शराब पीकर वाहन चालक ने अचानक ब्रेक चला दी इससे 5 वाहन आपस में टकरा गए थे। इसके अलावा आज सुबह डाबड़ा पुल पर शराब पीकर गाड़ी ने 2 गायों को बुरी तरह कुचल दिया। एसपी बोले-पुलिस का विशेष अभियान जारी रहेगा
एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि हिसार पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। सड़क सुरक्षा, सार्वजनिक अनुशासन और नशे में वाहन चलाने जैसी गंभीर लापरवाहियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह बुलेट से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले 18 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई थी। इस सप्ताह 27 वाहन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने मामले में 34 के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी जो इस सप्ताह 126 के खिलाफ की गई है। शराब पीकर वाहन चलाने पर पिछले सप्ताह 24 के खिलाफ कार्रवाई की थी जबकि इस सप्ताह 48 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
हिसार में शराबियों पर और कसेगा शिकंजा:12 घंटे में 2 हादसे हो चुके, एसपी बोले- ट्रैफिक नियमों का पालन करें वरना कार्रवाई होगी
1