हिसार में आज यानी बुधवार को शराब ठेके के पास झगड़ा कर हवाई फायर करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक (निवासी पेटवाड़) और दीपक (निवासी गोहाना, जिला सोनीपत) के रूप में हुई है। घटना थाना बरवाला पुलिस ने पनिहारी गांव स्थित पुराने ठेके की है। जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि 11 अगस्त को थाना बरवाला पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को शिकायतकर्ता अंकित (निवासी छोटी सातरोड) ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ ठेके पर मौजूद था, तभी गांव पणिहारी निवासी संदीप उर्फ काला वहां आकर झगड़ा करने लगा। बिजनेस की रंजिश के चलते झगड़ा
कहासुनी बढ़ने पर संदीप ने अपने साथियों को बुला लिया। कुछ देर बाद दो गाड़ियों में हथियार और डंडों से लैस कई लोग वहां आ पहुंचे और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायर किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बरवाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपियों और शिकायतकर्ता के बीच बिजनेस की रंजिश के चलते यह झगड़ा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
हिसार में शराब ठेके पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार:बिजनेस की रंजिश के चलते झगड़ा, दो बदमाशों ने डंडों से पीटा
2