प्राईवेट स्कूल संघ ने हिसार जिले के गांव बास में स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या के आरोपियों पर ठोस कानूनी कार्रवाई करने एवं स्कूल सेफ्टी कानून बनाकर टीचरों को सुरक्षा प्रदान करने की सरकार व प्रशासन से मांग की है। संघ ने की मामले की निंदा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूल परिसर में करतार मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पानू की स्कूल के 11वीं व 12वीं के स्टूडेंट द्वारा चाकू मारकर निर्मम हत्या करना बहुत ही निंदनीय है। इस जघन्य अपराध की प्राईवेट स्कूल संघ कड़ी निंदा करता है। पूरे शिक्षा जगत में भय का माहौल स्कूल में अच्छे संस्कार व अनुशासन बनाए रखना स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ का कर्तव्य होता है, लेकिन स्कूल में स्टूडेंट द्वारा अनुशासनहीनता करने पर उनको समझाने व स्कूल के नियमों की पालना के लिए बोलने पर ही स्कूल प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे शिक्षा जगत में भय का माहौल बना हुआ है और ऐसी परिस्थितियों में टीचर किस तरह शिक्षण कार्य कर पाएंगे, यह बहुत ही चिंतनीय विषय है। सरकार व प्रशासन की जिम्मेदारी घटना के बाद पूरे प्रदेश के स्कूल संचालकों व स्टाफ सदस्यों में भारी रोष और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना सरकार व प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए जाने चाहिए। आरोपियों को मिलनी चाहिए कठोर सजा प्राईवेट स्कूल संघ सरकार व प्रशासन से मांग करता है कि प्रिंसिपल की हत्या के आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए और स्कूल सेफ्टी कानून बनाकर स्कूल संचालकों व स्टाफ को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सके।
हिसार में संघ की स्कूल सेफ्टी कानून की मांग:प्रिंसिपल की हत्या का मामला, दोषियों को दी जाए कठोर सजा
8