हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में लगभग 411.38 लाख रुपए की लागत से बनी उकलाना-साहू सड़क अब लोगों के लिए सुविधा नहीं, बल्कि मुसीबत का कारण बनती जा रही है। कुछ ही समय पहले पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग द्वारा नाबार्ड स्कीम के तहत तैयार की गई यह सड़क अब जगह-जगह से टूट चुकी है। दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव खैरी के नरेंद्र कुंडू, रमेश, जयवीर, सुभाष सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि उकलाना से साहू तक बनाई गई यह सड़क 18 फीट चौड़ी है और इससे करीब 20 गांवों के लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। यह सड़क उकलाना से वाया भुना और अग्रोहा जाने के लिए मुख्य मार्ग मानी जाती है। गड्ढे और बजरी के कारण बढ़े हादसे ग्रामीणों ने बताया कि भेरी अकबरपुर से लेकर साहू तक कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। सड़क के अंदर से बजरी निकल रही है, जिससे दोपहिया वाहन चालक फिसल कर घायल हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों में अनेक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई बाइक सवार घायल हुए हैं। रेलवे पुल निर्माण से बढ़ी समस्या गौरतलब है कि इस समय उकलाना में रेलवे पुल का निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते भुना रोड को रेलवे फाटक के पास बंद कर दिया गया है। ऐसे में संपूर्ण ट्रैफिक इसी सड़क से होकर गुजर रहा है, जिससे इसकी हालत और भी बदतर होती जा रही है। प्रशासन से जल्द सुधार की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए तुरंत संज्ञान लिया जाए और जहां-जहां सड़क टूट चुकी है, उसे उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण सामग्री से शीघ्र मरम्मत किया जाए। लोगों का कहना है कि जब करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई सड़क कुछ ही समय में जर्जर हो जाए तो न केवल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं, बल्कि जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। कार्यकारी अभियंता का बयान पीडब्ल्यूडी बी एंड आर विभाग के कार्यकारी अभियंता डॉ अनिल नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उकलाना से भुना मार्ग पर पुल निर्माण कार्य जारी है। इस कारण संबंधित रेलवे फाटक को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सिरसा-चंडीगढ़ मार्ग पर आने-जाने वाले अधिकतर वाहन अब वैकल्पिक रूप से उकलाना-साहू रोड से होकर गुजर रहे हैं, जिससे इस मार्ग पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय रहते उकलाना-साहू रोड की मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते यह कार्य प्रभावित हुआ है। मौसम साफ होते ही विभाग तत्परता से कार्य दोबारा शुरू करवाकर इस मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाएगा, ताकि राहगीरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
हिसार में सड़क टूटने से लोग परेशान:411 लाख की लागत हुआ था निर्माण, गड्ढे और बजरी से फिसलकर हो रहे हादसे
0