हिसार में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को फव्वारा चौक स्थित कार्यालय में धरना दिया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के जिला सचिव दीपक मेहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजन गुप्ता की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया था। फील्ड कर्मचारियों के करीब 16 हजार से अधिक पदों को समाप्त कर दिया है। रोजगार को खत्म करने का प्रयास सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 16 हजार पदों को समाप्त करने की रिपोर्ट दी है। सरकार ने रोजगार को खत्म करने का प्रयास किया है। वरिष्ठ उपप्रधान रविंद्र शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना और कैनाल गार्ड को तृतीय श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देना शामिल है। इन मंत्रियों के आवास पर होगा प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा के अनुसार 18, 19 और 20 तारीख को पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग और बीएंडआर के अधीक्षक अभियंता कार्यालय के बाहर धरना होगा। 6 सितंबर को सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के भिवानी स्थित आवास पर और 13 सितंबर को मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देने की बजाय सरकारी पक्के पदों को लगातार समाप्त कर रही है। इससे कर्मचारियों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है।
हिसार में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन:16 हजार पदों की समाप्ति का विरोध, मंत्रियों के आवास का करेंगे घेराव
4