हिसार के नारनौंद उपमंडल के बास क्षेत्र के गांव बड़छप्पर और पुट्ठी का मंगलवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने दौरा किया। टीम की अगुआई सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना कर रही थी। उनके साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ विवेक गुप्ता, जेई प्रवीण और एएसआई सुरेंद्र भी मौजूद थे। टीम ने जलभराव से प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। बारिश से खेतों में भरा पानी, फसलें बर्बाद साथ ही जल निकासी के लिए किए जा रहे उपायों की जांच की। दौरे के दौरान टीम ने स्थानीय किसानों से सीधे बातचीत की। किसानों ने बताया कि हाल ही की भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया है। इससे खड़ी फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द राहत और जल निकासी की मांग की। मोटरें लगाकर निकासी कार्य शुरू सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किसानों को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग ने पहले ही पाइपलाइन और बिजली चालित मोटरें लगाकर निकासी कार्य शुरू कर दिया है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। सुनैना ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जल निकासी कार्य को प्राथमिकता दें उन्होंने कहा कि जल निकासी कार्य को प्राथमिकता देते हुए युद्धस्तर पर काम करें। सभी खेतों से पानी निकालने की व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को नुकसान न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के निर्देश हैं कि किसानों की फसलों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए। अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रशासन की सक्रियता की सराहना की और जल्द समाधान की उम्मीद जताई।
हिसार में सीएम फ्लाइंग इंचार्ज ने लिया जलभराव का जायजा:किसानों को त्वरित समाधान का भरोसा, मौके पर बुलाए अधिकारी
1