हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में सुरेवाला चौक की ओर जाने वाला फोरलेन मार्ग इन दिनों वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सड़क पर सीवरेज लाइन की मरम्मत के लिए कई दिनों से दो बड़ी मशीनें सड़क के बीचों-बीच खड़ी कर दी गई हैं, जिससे यह मुख्य मार्ग वन वे में तब्दील हो चुका है। स्थानीय लोगों संदीप पातड़, अमी सिंह, महेंद्र दहमनिया का कहना है कि विभाग की इस लापरवाही के कारण रोजाना वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर बनी यह मुख्य सड़क अब आधी रह गई है और वाहनों का दबाव बढ़ने से यहां हादसों की आशंका बनी रहती है। सड़क के बीच में खड़ी दो मशीनें जानकारी के अनुसार, उकलाना से सुरेवाला की ओर जाने वाले इस स्टेट हाईवे के एक हिस्से में सीवरेज लाइन डाली गई है। समय-समय पर इन सीवरेज मैनहोल के टूटने की घटनाएं सामने आती रही हैं। लगभग एक माह पूर्व बिठमड़ा-बुढ़ाखेड़ा चौक के पास एक मैनहोल टूट गया था, जिस कारण यहां से फोरलेन रोड़ को वन वे बना दिया गया। विभाग द्वारा मैनहोल की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। इसके बाद सफाई के लिए विभाग ने दो मशीनें वहां खड़ी कर दीं, जो आज तक वहीं खड़ी हैं। मशीनों को हटाकर सड़क चालू करने की मांग सड़क को बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है, जिससे यह मार्ग अब एकतरफा हो गया है। स्थानीय नागरिक नरेंद्र कुमार, संदीप पातड़, नवीन, सुरेंद्र लितानी आदि ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उनका कहना है कि विभाग को जल्द से जल्द इन मशीनों को हटाकर सड़क को सुचारु रूप से चालू करना चाहिए। फोरलेन को वन वे में बदलने से चालक परेशान नागरिकों ने मांग की है कि उकलाना-सुरेवाला चौंक रोड की मरम्मत सही तरीके से की जाए और पीडब्ल्यूडी विभाग इसे तुरंत खोलकर फोरलेन यातायात बहाल करे। फोरलेन को वन वे में बदलने के कारण वाहन चालकों को लगातार परेशानी हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन से भी अपेक्षा है कि वह इस ओर ध्यान देकर समस्या का शीघ्र समाधान करवाए, ताकि आमजन राहत महसूस कर सके।
हिसार में सीवरेज मरम्मत कार्य से फोरलेन बना वन-वे:सड़क के बीच में एक महीने से खड़ी मशीनें, लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
6