हिसार के नेशनल हाईवे-9 पर बाइक सवार को स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति घायल हो गया। घटना दुर्जनपुर पुल के पास की है। घायल का सीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घायल अजय कुमार (41 वर्ष) बडवाली ढाणी का रहने वाला है। 3 जून को सुबह बाइक पर सवार होकर हिसार से फतेहाबाद की ओर जा रहा था। मोटरसाइकिल उसके सेठ की थी। अग्रोहा क्षेत्र में दुर्जनपुर पुल पर पहुंचा तो तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई। पहले गाड़ी फिर बाइक को मारी टक्कर गाड़ी ने पहले एक स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मारी और फिर उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अजय मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। शरीर पर कुल 11 चोटें आईं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अजय को तुरंत मेडिकल कॉलेज अग्रोहा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिवार ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल, हिसार में भर्ती कराया। मेडिकल जांच में अजय के शरीर पर कुल 11 चोटें पाई गईं, जिनमें उनकी छाती की दोनों तरफ की पसलियां टूटने और एक फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। मोटरसाइकिल को भी इस हादसे में भारी नुकसान पहुंचा। अग्रोहा पुलिस ने अजय के बयान पर अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125ए, 125बी, और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
हिसार में स्कॉर्पियो ने कार और बाइक को मारी टक्कर:व्यक्ति की पसलियां टूटी; 11 जगह चोट, ड्राइवर फरार
6