हरियाणा के हिसार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने जिओ फेसिंग ऐप के विरोध में काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने 4 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक सांकेतिक हड़ताल का फैसला लिया है। एमपीएचडब्यू एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रदीप ने बताया कि सोमवार को प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस ऐप का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह ऐप कर्मचारियों की निजता का हनन करता है। इससे साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐप केवल स्वास्थ्य विभाग में ही क्यों लागू- डॉक्टर
प्रदर्शन में नर्सिंग स्टाफ, फार्मेसी, लैब सहायक और डॉक्टर सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले छह महीने से वे इस ऐप का विरोध कर रहे हैं। उनका सवाल है कि जब प्रदेश सरकार की बायोमेट्रिक हाजरी पहले से ही दर्ज हो रही है, तो यह ऐप केवल स्वास्थ्य विभाग में ही क्यों लागू किया जा रहा है। हरियाणा मेडिकल सर्विस एसोसिएशन की जिला प्रधान डॉ. अनामिका बिश्नोई ने कहा कि प्रदेशभर में स्वास्थ्यकर्मी काले बिल्ले लगाकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस ऐप को वापस लिया जाए। स्वास्थ्य कर्मियों ने 10 अगस्त को प्रदेश भर के डॉक्टरों की बैठक बुलाई है। इसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।
हिसार में स्वास्थ्य कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध:जिओ फेसिंग ऐप को लेकर नाराज, 4 अगस्त को सांकेतिक हड़ताल करेंगे
1