हिसार जिले के बास क्षेत्र में हथियार के बल पर मोबाइल लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पीड़ित विनय अपने दोस्तों अरुण और सागर के साथ बास से मोहला लौट रहा था। मोहला के सत्संग भवन के पास प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। घटना 17 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे की है। हथियार दिखाकर मोबाइल छीना एक बदमाश ने फरसा निकाला और दूसरे ने पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर धमकाया। डर के मारे विनय और उसके दोस्त खेतों की तरफ भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने विनय का मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के निर्देशन में बास थाना पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है। सुमित उगालन का रहने वाला है। एएसआई सुशील कुमार के अनुसार, घटना 17 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे की है। आरोपी सुमित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। तीसरे आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
हिसार में हथियार दिखाकर मोबाइल लूटने वाले दो पकड़े:एक नाबालिग शामिल, बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता घेरा; तीसरे आरोपी की तलाश
3