हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना बरवाला के निकट ढाणी गारन गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बने एक पुल के पास की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान भिवानी जिले के जीतपुरा गांव निवासी 57 वर्षीय रोहतास के रूप में हुई है। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद बरवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित किया। आंधी-तूफान के कारण रुका ड्राइवर जानकारी के अनुसार, रोहतास शनिवार रात अपने ट्रक के साथ बरवाला की ओर जा रहे थे। देर रात अचानक तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया, जिसके कारण उन्होंने बचने के लिए अपना ट्रक हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ढाणी गारन गांव के पास बने पुल के नीचे रोक लिया। ट्रक मालिक को दी थी सूचना बताया जा रहा है कि इस दौरान रोहतास को अचानक कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हुई। उन्होंने इसकी जानकारी ट्रक मालिक को फोन के जरिए दी, लेकिन इसके बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ट्रक के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। ट्रक के पास पड़ा मिला शव राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना बरवाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पाया कि ट्रक के पास ही सड़क पर रोहतास का शव पड़ा था। प्रारंभिक जांच में कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले, जिसके कारण मौत का कारण अभी अस्पष्ट है। जांच में जुटी पुलिस बरवाला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी, जो सूचना मिलने के बाद पहुंचे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। बरवाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि उस रात क्षेत्र में तेज आंधी और तूफान के कारण दृश्यता काफी कम थी, जिसके चलते रोहतास ने ट्रक को पुल के नीचे रोका होगा।
हिसार में हाईवे पर मिला ट्रक ड्राइवर का शव:तूफान से बचने के लिए पुल के नीचे रुका, अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत
11