हिसार जिला पुलिस ने गांव मंगाली सूरतिया से एक युवक को 240 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया। आगामी कार्रवाई में पुलिस ने कैप्सूल सप्लायर, गुजरात के एक मेडिकल स्टोर संचालक को भी दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया है। गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड जांच अधिकारी एएसआई कर्मवीर सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को नशा निरोधक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव मंगाली सूरतिया पहुंची। गुप्त सूचना पर दबिश देकर एक युवक को काबू किया गया, जिसकी पहचान रवि कुमार उर्फ बागड़ी मंगाली सूरतिया के रूप में हुई। पुलिस उप अधीक्षक कमलजीत की मौजूदगी में उसकी तलाशी लेने पर एक पॉलिथीन थैली में 240 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। बरामद कैप्सूल कब्जे में लेकर थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बोला-युवक से खरीदकर लाया जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी रवि कुमार उर्फ बागड़ी ये नशीले कैप्सूल गुजरात के बड़ोदरा के तुषार से लाया था, जो मेडिकल स्टोर संचालक है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सप्लायर तुषार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रवि कुमार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि सप्लायर तुषार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
हिसार में 240 नशीले कैप्सूल के साथ युवक काबू:गुजरात के मेडिकल स्टोर संचालक ने की थी सप्लाई, दोनों गिरफ्तार
2