हिसार पुलिस की ABVT टीम ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चौधरीवास-गावड़ रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 60 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर के अनुसार, पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर चौधरीवास-गावड़ रोड पर नाकाबंदी की गई। गावड़ की ओर से आ रही एक संदिग्ध क्रेटा गाड़ी को रोका गया। ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम विजयपाल और पता खाजूवाला, जिला बीकानेर (राजस्थान) बताया। पुलिस उप अधीक्षक कमलजीत की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी की डिग्गी से एक प्लास्टिक के कट्टे में 60 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने बरामद डोडा पोस्त और गाड़ी को जब्त कर लिया है। आरोपी विजयपाल के खिलाफ थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेगी। इससे नशे की इस खेप से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सकेगी।
हिसार में 60 किलो डोडा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार:कार में छिपाकर ले जा रहा था, राजस्थान का रहने वाला
1