हिसार पुलिस की CIA और STF ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 25,000 रुपए के इनामी अपराधी सुंदर ज्याणी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी सुंदर गांव सीसवाल का रहने वाला है। एसटीएफ हिसार प्रभारी अनूप सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले चार वर्षों से फरार था। वह हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गिरोहबंदी और शस्त्र अधिनियम से जुड़े 7 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई CIA-1 हिसार द्वारा की जा रही है। आरोपी पर एसपी हनुमानगढ़ द्वारा 20,000 रुपए और सोनीपत पुलिस द्वारा 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कुल इनाम राशि 25,000 रुपए थी। आरोपी के खिलाफ दर्ज मामलों में FIR (धारा 398, 401 IPC, थाना आदमपुर, हिसार), FIR (धारा 392, 34 IPC व शस्त्र अधिनियम, थाना आदमपुर, हिसार), FIR (धारा 392, 34 IPC व शस्त्र अधिनियम, थाना पीलीबंगा, राजस्थान) शामिल हैं। इसके अलावा FIR (धारा 307, 120B IPC, थाना शिवाजी कॉलोनी, रोहतक), FIR (धारा 307, 120B, 34 IPC व शस्त्र अधिनियम, थाना सदर गोहाना, सोनीपत), FIR (धारा 148, 149, 302, 120B IPC व शस्त्र अधिनियम, थाना सदर झज्जर) और FIR धारा 307, 353, 392, 411 IPC व शस्त्र अधिनियम, थाना रावतसर, राजस्थान) भी दर्ज हैं।
हिसार में 7 संगीन मामलों का आरोपी गिरफ्तार:25 हजार का इनामी, अवैध पिस्तौल सहित पकड़ा गया
0