हरियाणा के हिसार जिले में पिछले 8 दिन तक आई लगातार बारिश के कारण हालात खराब हैं। गांवों में 4 से 5 फुट पानी खड़ा है जो आबादी वाले एरिया में भी आ रहा है। सबसे बुरा हाल गांव लितानी है जहां से कई फुट पानी गांव के निचले इलाकों में भरा है। गांव में डूबे घरों की वीडियो बनाने हरियाणा के अलग-अलग यू-ट्यूबर गांव लितानी में पहुंच रहे हैं। इसी चक्कर में यू-ट्यूबर हादसे का शिकार हो रहे हैं। गांव लितानी में करीब 8 यू-ट्यूबर वीडियो बनाने के चक्कर में एक साथ पानी के टैंकर पर चढ़ गए और ट्रैक्टर वाले को कहा कि गांव के अंदर के हालात के वीडियो बनाने हैं अंदर चलो। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि अंदर कई फुट पानी है वहां जाना ठीक नहीं है। मगर यू-ट्यूबर वीडियो बनाने के लिए उसे ले गए। गांव के अंदर जाते ही पूरा ट्रैक्टर पानी में डूब गया और पीछे लगा कैंटर जिस पर यू-ट्यूबर चढ़े हुए थे वो अन बैलेंस हो गया और पानी में तैरने लगा। इस दौरान ऊपर बैठे एक यू-ट्यूबर का पांव टैंकर में फंस गया और उसे फैक्चर आ गया। वहीं कईयों के फोन भी पानी में गिर गए। इसके बाद बड़ी मुश्किल से गांव के युवकों की मदद से यू-ट्यूबरों को गांव से बाहर निकाला गया। 4 दिन पहले किश्ती से गिरा था यू-ट्यूबर
बता दें कि 4 दिन पहले गांव बधावड़ में जलभराव का वीडियो बनाने के चक्कर में एक यू-ट्यूबर पानी में डूब गया था। वह बड़ी मुश्किल से पानी से बाहर निकल पाया था। वीडियो बनाने के चक्कर में एक व्यक्ति के बैठने के लिए बनी किश्ती में युवक गांव के अन्य व्यक्ति के साथ किश्ती में बैठ गया। बैठते ही किश्ती अन बैलेंस हो गई और वह पानी में गिर गया। आसपास खड़े लोगों ने यूट्यूबर को खूब खरी खोटी सुनाई।
हिसार में 8 यू-ट्यूबर पानी में डूबने से बचे, VIDEO:गांव लितानी में वीडियो बनाने को पानी के टैंकर पर चढ़े, ग्रामीणों ने निकाला
4