हिसार में BJP विधायक को बताया फेसबुकिया:मंत्री के गांव के सरपंच ने कहा-गंगवा गांव में रणधीर पनिहार ने आज तक 1 पैसा नहीं दिया

by Carbonmedia
()

हरियाणा में BJP विधायक रणधीर पनिहार को मंत्री के गांव के सरपंच ने फेसबुकिया बताया है। गंगवा गांव के सरपंच भगवान दास ने अपने फेसबुक पर बाकायदा इसको लेकर एक पोस्ट की है। सरपंच ने इस पोस्ट को विधायक के बेटे भूपेंद्र पनिहार को भी टैग किया है। सरपंच भगवान दास ने कहा कि BJP विधायक लगातार गांव की अनदेखी कर रहे हैं। जबकि उनके मान सम्मान में गांव ने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। सरपंच ने कहा कि विधायक काम करने के बजाय सिर्फ फेसबुक पर ही एक्टिव रहते हैं। सरपंच ने कहा कि BJP विधायक को गांव में सबसे ज्यादा वोट मिले इतने तो कभी मंत्री गंगवा को भी वोट नहीं मिले बावजूद इसके गांव की लगातार अनदेखी की जा रही है। सरपंच ने कहा कि नलवा हलके में कई गांव आते हैं और मैं दावे से कह सकता हूं कि वहां भी विधायक ने पैसे नहीं दिए। गंगवा गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। सरपंच ने कहा कि वह हिसार सरपंच एसोसिएशन के प्रधान भी हैं और हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रवक्ता भी हैं। वह इसका मुद्दा उठाएंगे। सरपंच ने कहा कि हाल ही में उन्होंने गांव में विधायक को बुलाकर मान-सम्मान भी किया था। इस दौरान मंत्री रणबीर गंगवा को भी बुलाया था। गांव में एक भी पैसा नहीं दिया
सरपंच ने कहा कि पनिहार को विधायक बने 10 महीने का समय हो गया है मगर भी पैसा इन्होंने नहीं दिया है। गंगवा गांव ने 3500 वोट पनिहार को दिए थे। सरपंच ने कहा कि जब सरकार पैसे नहीं देगी तो गांव में विकास कार्य कैसे होंगे। सरपंच ने कहा कि मेरा गांव महाग्राम में योजना में आ गया है। गांव में सीवरेज लाइन डली है इससे सड़कें पूरी तरह उखड़ गई हैं। अब दोबारा से नई सड़कें बनानी पड़ेगी। इसके लिए पैसा कहां से आएगा। गांव के लोगों का दबाव रहता है कि सरपंच गलियां बना दें मगर बिना पैसे गलियां कहां से बनेगी। मंत्री गंगवा की तारीफ, कहा-उनका सहयोग रहता है
सरपंच ने कहा कि गंगवा गांव में मंत्री रणबीर गंगवा का पूरा सहयोग रहता है। उनके सहयोग से ही गांव महाग्राम योजना में शामिल हुआ है। कहीं कोई सहयोग हो तो मंत्री पैसा देते हैं मगर उनका हलका अब बरवाला हो गया है। यह हलका तो अब विधायक पनिहार का है। सरपंच ने कहा कि गलियां उखड़ने के बाद बारिश आने पर और बुरा हाल होगा। लोग सरपंच होने के नाते उनसे अपेक्षा करते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment