हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली टीचर पात्रता परीक्षा को हिसार जिले में सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। परीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक इस दौरान एसडीएम ज्योति मित्तल ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में एचटेट परीक्षा के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि आगामी 30 व 31 जुलाई को तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों पर तीन शिफ्ट में 34 हजार 100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पीजीटी के लिए 11 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल वहीं एचटेट परीक्षा लेवल प्रथम (प्राइमरी टीचर), लेवल द्वितीय (टीजीटी टीचर) तथा लेवल तृतीय (पीजीटी लेक्चरर) की होगी। उन्होंने बताया कि पीआरटी के लिए 6 हजार 75 टीजीटी के लिए 17 हजार 60 तथा पीजीटी के लिए 10 हजार 965 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड द्वारा इंस्ट्रक्शन बुकलेट के अध्ययन के निर्देश उन्होंने बताया कि आगामी 30 जुलाई को लेवल तृतीय की परीक्षा बाद दोपहर सायं 3 से 5:30 बजे तक व 31 जुलाई को प्रात 10 से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय तथा सायं 3 से 5:30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इंस्ट्रक्शन बुकलेट का अध्ययन करने के निर्देश दिए। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की एंट्री पर रोक वहीं अतिरिक्त संबंधित केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से सिटिंग प्लान तैयार करने, मेटल डिटेक्टर, जैमर, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक तथा वीडियोग्राफी सहित सभी आवश्यक प्रबंध करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विवाहित महिला परीक्षार्थी मंगलसूत्र पहन सकती हैं, मगर अन्य आभूषणों पर रोक रहेगी। मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की परीक्षा केंद्र में एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा।
हिसार में HTET परीक्षा की तैयारी:57 केंद्रों पर 34 हजार परीक्षार्थी देंगे पेपर, विवाहित महिलाएं पहन सकती हैं मंगलसूत्र
1