हिसार जिले के बास में करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक जगबीर पानू की हत्या के विरोध में नारनौंद उपमंडल के सभी प्राइवेट स्कूलों ने विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के नेतृत्व में स्कूल संचालकों ने दोपहर 11:30 बजे स्कूलों की छुट्टी कर दी। संचालकों ने काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। वे एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हत्या में शामिल छात्रों की गिरफ्तारी और सभी प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की गई। असुरक्षित महसूस कर रहे शिक्षक स्कूल संचालकों ने कहा कि यह पहली बार है जब स्कूल परिसर में छात्रों ने शिक्षक की हत्या की है। इससे शिक्षक और संचालक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित वातावरण देना प्रशासन की जिम्मेदारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग नारनौंद और बास क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों ने एकजुट होकर प्रदर्शन में भाग लिया। संचालकों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। स्कूल संचालकों ने जगबीर पानू को शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि पानू की हत्या से शिक्षा जगत को गहरा आघात लगा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शिक्षा जगत पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिसार मे स्कूल संचालक की हत्या का विरोध:प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स ने काली पट्टी बांधकर निकाला जुलूस, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
2