हिसार की चौ. चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के विरोध में स्टूडेंट्स का धरना लगातार जारी है। इस धरने को छात्र संगठन नेता और विधायकों ने अपना समर्थन किया है। छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर और सिक्योरिटी इंचार्ज सहित सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी मामले में कार्रवाई के लिए 15 दिन का समय मांग रही है। जांच में इतना समय क्यो। इसके बाद यूनिवर्सिटी की छुट्टियां हो जाएगी। मामले को दबा दिया जाएगा। ऐसे में छात्रों से मिलने के लिए उकलाना विस से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल और विधायक चंद्र प्रकाश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ है और उनकी मांग को विस में उठाने का काम करेंगे। इस दौरान विधायकों ने घायल छात्रों का हालचाल जाना। वहीं, यह विवाद बढ़ने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन बैकफुट पर आया है और अपनी गलती मानी है। वीरवार को यूनिवर्सिटी से कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एस के पाहुजा ने एक वीडियो जारी कर छात्रों से बातचीत करने की अपील कि है, ताकि उनकी मांगों का पूरा किया जा सके। इधर, इनेलो छात्र विंग से आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रानियां विधायक अर्जुन चौटाला व इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने छात्रों का समर्थन किया है और उनकी जीत दिलाने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। यूनिवर्सिटी में आजकल परिस्थितियां थोड़ी ठीक नहीं चल रही : एसके पाहुजा अधिष्ठाता डॉ एस के पाहुजा ने अपने बयान में ये कहा है कि यूनिवर्सिटी में आजकल परिस्थितियां थोड़ी ठीक नहीं चल रही। जो कुछ भी (लाठीचार्ज) चीजें हुई, जो गलत हुई। हम उसकी निंदा भी करते हैं। नैतिक जिम्मेदारी के तौर पर हम उनको अपने बच्चों की तरह ट्रीट करते हैं और वो हमारे ही बच्चे हैं। कुलपति के निर्देशानुसार, हम अस्पताल में घायल बच्चों से मिल भी रहे हैं। ऊपर-नीचे हो भी हो जाती है बात। जो भी गलती हुई, जिससे भी हुई, उस हिसाब से इंक्वायरी करवाकर उसकी उन गलत तत्वों को सजा भी मिलेगी। टेबल पर बातचीत नहीं करेंगे तो हल कैसे निकलेगा अधिष्ठाता डॉ एस के पाहुजा ने बोले कि जब तक हम दोनों ( छात्र और यूनिवर्सिटी प्रशासन ) टेबल पर बैठकर बातचीत नहीं करेंगे, तब तक इसका हल नहीं निकलेगा। हम छात्रों से बार-बार अपील करते हैं आपके जो भी छात्र प्रतिनिधिमंडल में शमिल है, वो हमारे साथ बैठकर चर्चा तो करे, बात तो करें कि इस तरह से समाधान निकल सकता है। कम से कम हमारे समक्ष डिमांड तो रखें, उस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन अपनी बात रखेगा। बैठना तो पड़ेगा। तभी समाधान निकल सकता है। हमारा यहीं निवेदन हैं। दो छात्रों का चल रहा इलाज इस समय यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज में घायल हुए दो छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें दीपांशु व चक्षू शामिल है। दाेनों को काफी गहरीं चोटें लगी है। छात्र राहुल सहित बाकी को छुट्टी मिल गई। सरकार तक बात पहुंचाने का दिया आश्वासन बुधवार को नलवा से बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार भी छायल छात्रों से मिलने अस्पताल में पहुंचे। इसके बाद धरनारत छात्रों से मिले और उनकी मांगें व समस्या जानीं। जल्द हरियाणा सरकार को संपूर्ण घटनाक्रम बारे अवगत करवाकर नियमानुसार कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं इनेलो से महिला विंग प्रभारी सुनैना चौटाला ने भी घायल छात्रों से फोन पर बातचीत की। इसके अलावा नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ भी बुधवार को घायल छात्रों से मिलने और धरनारत छात्रों काे समर्थन देने पहुंचे। वहीं, हिसार में हुए इस झगड़े का असर सिरसा में भी है। सिरसा के छात्र संघ ने भी चेतावनी दी है कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक्शन नहीं लिया तो वह कड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह जानिएं कैसे शुरूआत हुई विवाद की मंगलवार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने के लिए वाइस चांसलर (VC) कार्यालय गए थे। स्टूडेंट्स VC को अपना ज्ञापन सौंपने चाहते थे। इसके लिए वह वीसी कार्यालय में जाने लगे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उनको गेट पर बाहर ही रोक लिया। इस दौरान मामला बिगड़ा गया और सिक्योरिटी गार्ड ने छात्रों से बदतमीजी की। यहीं नहीं छात्रों से मारपीट भी की। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें गार्ड छात्रों का कलर पकड़कर थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। जब उन्होंने विवि प्रशासन को गार्ड द्वारा मारपीट के बारे में बताया तो कार्रवाई नहीं हुई। इस पर रात को वे इसके विरोध में VC आवास के बाहर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें दोबारा खदेड़ दिया और लाठीचार्ज कर दिया। रजिस्ट्रार सहित इन पर केस दर्ज
स्टूडेंट्स की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी इंचार्ज सुखबीर सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम, रजिस्ट्रार पवन कुमार, सुमन, नरेंद्र, जगमेश पूनिया, अनूप और बिजेंद्र के खिलाफ धारा 110, 190, 191(2), 191(3) और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
उधर, रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अस्पताल में भर्ती घायल छात्रों से वीडियो कॉल पर बातचीत की। छात्रों ने दीपेंद्र को बताया कि यूनिवर्सिटी की तरफ से उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
हिसार यूनिवर्सिटी प्रशासन बैकफुट पर आया, अपनी गलती मानी:विवाद बढ़ता देख अधिष्ठाता ने की अपील, उकलाना-आदमपुर विधायक पहुंचे समर्थन देने
10