रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा व हिसार के सांसद जयप्रकाश ने रविवार को भिवानी के बवानी खेड़ा हलके के गांव धनाना, तालु, पुर आदि में पहुंचकर खेतों में जलभराव से बर्बाद हुई फसलों का मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण प्रेमनगर, जताई, घुसकानी, चांग, तिगड़ाना, बडेसरा, मिथाथल, कूँगड़, भैणी, प्रेम नगर आदि इलाकों में भी खेतों में 3-4 फीट पानी जमा होने के कारण कपास, नरमा, ज्वार, बाजरा की सारी फसल नष्ट हो चुकी है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से मांग की कि तत्काल क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर स्पेशल गिरदावरी कराई जाए और किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। बरसात के कारण जिनकी खड़ी फसल बर्बाद हुई है, उनको डबल मुआवजा दिया जाए साथ ही जो किसान फसल की बिजाई नहीं कर पाए उनको भी पूरा मुआवजा दिया जाए। उन्होंने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की भी मांग की ताकि अलग से फंड मिल सके। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने जलभराव के स्थाई समाधान की पुख्ता योजना बनाने पर भी जोर दिया और कहा कि इस मुद्दे को पहले भी संसद में उठाया था दोबारा फिर संसद और विधानसभा में उठाएंगे। जलनिकासी ना होने से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खेतों और आवासीय क्षेत्रों में जलनिकासी ना होने से आम जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। प्रशासन को जलनिकासी के लिये सारे संसाधन लगाने चाहिए और जल्द से जल्द लोगों को इस समस्या से निजात दिलानी चाहिए। मौके पर मौजूद किसानों ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को अपनी परेशानियां बताते हुए कहा कि बारिश की वजह से बड़े इलाके में जलभराव हुआ और खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। जलभराव के कारण खेतों में धान, नरमा, बाजरा की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। जलभराव वाले गांवों को तुरंत बाढ़ग्रस्त घोषित कर वहां सभी सुविधाएं प्रदान की जाए। उन्होंने मौके पर ही डीसी से बात की और कहा कि बाढ़ प्रभावित रिहायशी इलाकों में क्षतिग्रस्त हुए घरों के लिये भी अलग से मुआवजा दिया जाए।
हिसार व रोहतक के सांसद पहुंचे भिवानी:जलभराव से खराब हुई फसल का किया दौरान, दीपेंद्र हुड्डा बोले- जिनकी खड़ी फसल बर्बाद हुई उनको डबल मुआवजा दें
1