हिसार में लोकसभा सांसद जयप्रकाश जेपी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने तीन राज्यों की सूची को वेबसाइट से हटा दिया है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भी इसी तरह की वोट चोरी सामने आएगी। हिसार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में जेपी ने कहा कि “हिसार लोकसभा चुनाव में भी वोटों की हेराफेरी की गई। मतदान के दिन वोट कम बताए गए और पांच दिन बाद संख्या बढ़ा दी गई। हमने विरोध किया, लेकिन किसी ने नहीं सुना। विधानसभा चुनावों में भी आंकड़े छिपाए गए और वोटिंग की तारीख बदलने के पीछे भी षड्यंत्र था।” कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा ने “इवेंट मैनेजमेंट और वोट चोरी” के माध्यम से तीसरी बार सरकार बनाई है। जयप्रकाश ने कहा कि वे राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हरियाणा में वोट चोरी का खुलासा करने की मांग करेंगे और उन्हें सभी तथ्य उपलब्ध कराएंगे। मनरेगा के संबंध में सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार इस योजना को बंद करने की साजिश कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के नए आदेश के बाद अब मनरेगा के तहत गली निर्माण, सड़क, श्मशान घाट, स्कूल, खेत के कच्चे रास्ते, खेल मैदान, पंचायत घर, सरकारी अस्पताल, फिरनी, ग्राम सचिवालय, सरकारी भूमि की सफाई और अनुसूचित वर्ग की चौपाल का निर्माण नहीं किया जा सकेगा।
हिसार सांसद JP बोले- हरियाणा में भी वोटों की चोरी:राहुल गांधी से तथ्य साझा करेंगे; उनके चुनाव में भी हेराफेरी की गई
1