आज प्रदेशभर में सीईटी के एग्जाम हैं। इसको लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। आज पहले दिन सुबह व शाम की शिफ्ट में जिले के 67 परीक्षा केंद्रों में 33.37 हजार परीक्षार्थी सीईटी एग्जाम देंगे, जिसके चलते आमजन को सुविधाओं के अभाव में अपने गंतव्यों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए संभव हो तो 31 जुलाई तक आमजन सफर करने से बचें। वहीं दूसरी ओर, सीईटी एग्जाम में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने से पहले अग्नि परीक्षा से न गुजरना पड़े। इसलिए रोडवेज महाप्रबंधक, आरटीए को सख्त आदेश दिए हैं कि वे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज, निजी व स्कूली बसों को परीक्षा केंद्रों तक दौड़ाएं। साथ ही निगरानी के लिए इंस्पेक्टरों व प्रबंधन की ड्यूटी लगाएं ताकि कोई भी चालक अनियमितताएं न बरत सकें। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहनों की बड़े पैमाने पर आवाजाही को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। सुबह 4 बजे से बसें हो गईं रवाना
हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बालसमंद, खांडा खेड़ी, नारनौंद जैसे प्रमुख बस अड्डों से परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना हो चुकी हैं। बाहर के जिलों में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुबह लगभग 4 बजे से बस सेवाएं आरंभ कर दी गई थीं। दोनों दिनों में आयोजित चार शिफ्टों के लिए हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले कुल 1 लाख 15 हजार 723 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 755 बसों को भेजा जाएगा। इसी प्रकार दूसरे जिलों से हिसार आने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक शिफ्ट में 275 बसों के जरिए करीब 16 हजार 688, जबकि भिवानी से 2 बसों में 102 परीक्षार्थी नई पुलिस लाइन से लाए जाएंगे।
दोनों दिन 277 बसों से 67.58 हजार परीक्षार्थी हिसार पहुंचने की संभावना
शनिवार व रविवार को दोनों दिन कुल 277 बसों के माध्यम से लगभग 67 हजार 58 परीक्षार्थियों के हिसार पहुंचने की संभावना है। परीक्षा को लेकर 45 स्थानों पर 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनके लिए 150 शटल बसों की सेवा 16 रूटों पर संचालित की जाएगी। शटल सेवा सुबह 6 बजे से शुरू होकर अंतिम परीक्षार्थी की वापसी तक लगातार जारी रहेगी।
हिसार से परीक्षार्थी रवाना, शटल बसें सड़कों पर दौड़ी:दो शिफ्टों में आज 33.37 हजार परीक्षार्थी देंगे एग्जाम, ट्रैफिक पुलिस ने संभाली कमान
1