हरियाणा के हिसार रोडवेज डिपो से गुरुग्राम व शिमला के लिए हिसार से पहली एसी बस सेवा शुरू की गई है। हिसार बस स्टैंड से गुरुवार सुबह 9.55 मिनट पर शिमला के लिए बस रवाना होगी, जो शाम 7 बजे पहुंचेगी। यह अब बस रोज चलेगी। किराया 758 रुपए तय किया गया है। एसी बस चंडीगढ़ सहित 45 स्टॉपेज पर रुकते हुए शिमला पहुंचेगी। हिसार से शिमला के लिए सामान्य बस भी चलती है, इसमें किराया 575 रुपए है। वहीं गुरुग्राम के लिए सुबह 6 बजे, दिल्ली के लिए सुबह 4:36 बजे एसी बस सेवा शुरू की है। हिसार से गुरुग्राम जाने वाली बस का किराया 299 रुपए होगा। रोडवेज अधिकारियों ने रूट पर बस सेवा शुरू करने के लिए मीटिंग कर हरी झंडी दी है। बुधवार को रूट परमिट मिला है। हिसार से शिमला तक पहले सरकारी एसी बस की सीधी सुविधा नहीं थी। यात्रियों को निजी बस या सामान्य बस का सहारा लेना पड़ता था। रिस्पॉन्स अच्छा रहता है तो बसों की संख्या और फेरे बढ़ाए जा सकते हैं। बस में आरामदायक सीटें व मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स हैं।
हिसार से शिमला एसी बस आज से शुरू:हिसार डिपो में लाई गई 6 एसी बसें, 758 रुपए होगी किराया, गुरुग्राम भी जाएगी
1