हेयर फैशन में नया ट्रेंड, जानें कलिको हेयर स्टाइल युवाओं में क्यों हो रहा है मशहूर

by Carbonmedia
()

हेयर कलरिंग की दुनिया में हर दिन कोई ना कोई नया ट्रेंड सामने आता है. लेकिन कुछ स्टाइल ऐसे होते हैं जो अपनी अलग पहचान बना लेते हैं. ऐसा ही एक नया और बोल्ड ट्रेंड है कलिको हेयर स्टाइल. यह आमतौर पर की जाने वाली बालों की कलरिंग से अलग है. जहां रंगों की मिक्सिंग और स्मूद ट्रांजिशन फर्स्ट प्रायरिटी होती है. इसके बजाय कलिको हेयर ट्रेन में जानबूझकर ब्लेंडिंग से बचा जाता है. इसके अलावा बालों में अलग-अलग बोल्ड कलर पैचेस दिए जाते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको कलिको हेयर स्टाइल के बारे में और जानकारी देंगे जो युवाओं में आजकल काफी वायरल हो रहा है.
क्या है काली को हेयर ट्रेड
कलिको हेयर ट्रेंड स्टाइल की प्रेरणा कलिको कैट से ली गई है. जिसकी स्किन पर काले, सफेद और नारंगी रंग के असमान और बिखरे हुए पैच होते हैं. ठीक उसी तरह कलिको हेयर में भी हेयर डाई को पूरे बालों में ब्लेड करने की बजाय पैचस या सेक्शन में लगाया जाता है. यह एक ग्राफिक आर्टिस्टिक और हाई कंट्रास्ट लुक देता है.
क्यों हो रहा है यह यह ट्रेंड पॉपुलर
आमतौर पर रोजाना किए जाने वाले हेयर कलर में अक्सर एक समान और नेचुरल फिनिश पर जोर दिया जाता है. लेकिन अब यंग जनरेशन खुद को एक्सप्रेस करने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है. कलिको हेयर उन्हें एक अनोखा और यूनिक लुक देता है जो परफेक्शन से ज्यादा इंडिविजुअलीटी को सेलिब्रेट करता है. इस ट्रेंड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोई दो स्टाइल एक जैसे नहीं दिखते हैं. हर किसी के बालों की लंबाई बनावट और रंग के अनुसार अलग-अलग डिजाइन बनते हैं जो इसे पर्सनलाइज और यूनिक बनता है.
किन लोगों पर जमेगा यह लुक
कलिको हेयर किसी भी हेयर टाइप और स्किन टोन पर अच्छा लग सकता है. मीडियम से लंबे बालों पर इसका ज्यादा असर दिखता है. लेकिन छोटे बालों जैसे बॉब या पिक्सी कट पर भी इसका ट्विस्ट काफी इंटरेस्टिंग लगता है. कर्ली बालों पर यह स्टाइल और भी डायनेमिक दिखता है क्योंकि बालों पर रंग तब दिखाई देते हैं जब बाल हिलते हैं.
क्या है मेंटेनेंस का झंझट
अगर आप सोचते हैं कि इतना यूनिक लुक पाना मुश्किल या हाई मेंटेनेंस होगा. तो ऐसा नहीं है इसमें बालों को ब्लीच करने की जरूरत नहीं होती है. और जड़ को नेचुरल छोड़ने से रिटचिंग की भी जरूर कम होती है. बस जरूरत होती है तो एक अच्छे हेयर कलर एक्सपर्ट की जो कलर पैचेस को संतुलित करके लगा सकें.
नए फैशन के लिए हो जाइए तैयार
कलिको हेयर उन लोगों के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन चुका है. जो अपने लुक को एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं. यह एक ऐसा स्टाइल है जो लाउड नहीं लेकिन प्रभावशाली है. परंपरागत ब्यूटी स्टैंडर्ड्स से हटकर यह स्टाइल बताता है की खूबसूरती एक जैसे रहने में नहीं बल्कि बदलाव करने में भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- क्या AI बिगाड़ सकता है आपकी सेहत? जानें कैसे चैटबॉट्स बन सकते हैं मेंटल हेल्थ का खतरा
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment