1
थाना कंबोह पुलिस ने नशा विरोधी मुहिम के तहत 509 ग्राम हेरोइन सहित पकड़े गए एक तस्कर की निशानदेही पर 770 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने 8 जुलाई को दर्ज एक केस में पकड़े गए आरोपी सुखमन सिंह से पूछताछ के दौरान 770 ग्राम हेरोइन और बरामद की है। सुखमन सिंह, जो चीमा कलां का रहने वाला है और फिलहाल पलाह साहिब रोड मीरांकोट में रह रहा था, को पहले ही काबू किया जा चुका था। पुलिस ने उसे 8 जुलाई को मीरांकोट खुर्द गांव से विक्की, अजमेर सिंह और अजे भोल्ला के साथ 509 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सुखमन सिंह से 770 ग्राम और हेरोइन बरामद हुई। ।