भास्कर न्यूज |लुधियाना शहर में एक बार फिर हेलमेट गिरोह का आतंक देखने को मिला है। वीरवार दोपहर करीब आधे घंटे के भीतर दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने पहले कपड़ों की दुकान और फिर एक लैब को निशाना बनाया। दोनों वारदात में हेलमेट पहने युवक शामिल थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। पहली वारदात 10 जुलाई को दोपहर करीब 2:45 बजे हुई। 33 फूटा रोड पर स्थित रोहित कलेक्शन नामक कपड़ों की दुकान पर दो बाइक सवार युवक पहुंचे। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था। आरोप है कि उन्होंने दुकान का शटर तोड़कर अंदर से एक मोबाइल फोन और करीब 10 हजार रुपए की नकदी चोरी की। दुकानदार मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह किसी काम से 10 मिनट के लिए घर गए थे। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। इसके करीब 27 मिनट बाद, दूसरी चोरी की वारदात शिमलापुरी इलाके के प्रीत नगर (गुरमुख सिंह रोड) पर स्थित पंजाब लेबोरेटरी में हुई। यहां भी हेलमेट पहने दो युवक अंदर घुसे और वहां से करीब 65 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को समय पर सूचना देने के बावजूद टीम मौके पर देर से पहुंची। इसके बाद थाना शिमलापुरी और साहनेवाल की टीमें मौके पर आईं। पुलिस ने दोनों जगहों के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हेलमेट गैंग का आतंक:27 मिनट में दो दुकानों को बनाया निशाना, 75 हजार कैश और फोन चोरी
3
previous post