हेलिकॉप्टर के पायलट को ज्यादा सैलरी मिलती है या प्लेन के पायलट को? जानें दोनों में कितना अंतर

by Carbonmedia
()

पायलट बनना वैसे तो बहुत लोगों का सपना होता है. आसमान में उड़ने वाले इन प्रोफेशनल्स की कमाई भी अक्सर चर्चा में रहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पायलट को ज्यादा सैलरी मिलती है या फिर हवाई जहाज उड़ाने वाले पायलट को? आइए जानते हैं दोनों की कमाई में कितना फर्क होता है. बादलों के बीच उड़ना, लाखों फीट ऊपर से धरती को निहारना और इतने बड़े-बड़े जहाज या हेलिकॉप्टर को कंट्रोल करना सुनने में जितना रोमांचक लगता है, असल में उससे कहीं ज्यादा मेहनत और जिम्मेदारी भरा काम होता है. यही वजह है कि पायलट्स की सैलरी भी अकसर चर्चा का विषय बनी रहती है.
कितनी होती है पायलट की सैलरी?
सबसे पहले बात करें प्लेन पायलट की तो इनकी सैलरी आमतौर पर हेलिकॉप्टर पायलट से ज्यादा होती है. बड़े कमर्शियल एयरलाइंस में काम करने वाले प्लेन पायलट लाखों में सैलरी कमाते हैं. उनकी कमाई उनकी सीनियरिटी, कंपनी, रूट और विमान के टाइप पर निर्भर करती है. कई इंटरनेशनल पायलट हर महीने 10 से 20 लाख रुपये तक भी कमा लेते हैं.
हेलिकॉप्टर के कैप्टन को इतना मिलता है वेतन
वहीं दूसरी तरफ हेलिकॉप्टर पायलट की सैलरी भी अच्छी मानी जाती है, लेकिन यह ज्यादातर काम के टाइप पर निर्भर करती है. हेलिकॉप्टर पायलट अक्सर चार्टर फ्लाइट, एयर एंबुलेंस, न्यूज कवरेज, फिल्म शूटिंग या सरकारी मिशन में काम करते हैं. इनकी शुरुआती सैलरी करीब 1 से 3 लाख रुपये महीना होती है. अनुभव बढ़ने पर यह 5 से 10 लाख रुपये महीना तक पहुंच सकती है. लेकिन फिर भी यह कमर्शियल प्लेन पायलट की कमाई से थोड़ा कम ही मानी जाती है.
पायलट्स को इस चीज का मिलता है फायदा
दरअसल, प्लेन पायलट को इंटरनेशनल फ्लाइट्स, लंबे रूट्स और बड़े पैसेंजर विमानों का फायदा मिलता है. उनकी ट्रेनिंग भी लंबी और खर्चीली होती है. वहीं हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए थोड़ी अलग ट्रेनिंग होती है और इनके ऑपरेशन भी आमतौर पर छोटे लेवल पर होते हैं. हालांकि, दोनों ही जॉब में काफी स्किल, रिस्पॉन्सिबिलिटी और जोखिम होता है. दोनों पायलट्स की ट्रेनिंग में भी कड़ी मेहनत लगती है. लेकिन कमाई के हिसाब से देखें तो प्लेन पायलट थोड़ा आगे नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Result: NEET Result के बाद MBBS नहीं मिला? घबराएं नहीं, ये हैं मेडिकल फील्ड के टॉप करियर ऑप्शंस

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment