Hyderabad Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में पशमयलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फार्मास्युटिकल कारखाने में हुए भीषण विस्फोट और आग की दुखद घटना में कम से कम 40 कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि 33 से अधिक घायल हैं. कंपनी ने दुख जताते हुए एक आधिकारिक पत्र जारी कर इस भयावह दुर्घटना की जानकारी सार्वजनिक की और कुछ अटकलों को खारिज किया.
कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि हम सिगाची इंडस्ट्रीज की पशमयलारम फैक्ट्री में हुई उस दुर्घटना का विवरण साझा कर रहे हैं, जिसमें हमारी टीम के 40 सदस्यों की जान चली गई और 33 से अधिक घायल हो गए.
विस्फोट से लगी भीषण आग
यह दुर्घटना गुरुवार देर सुबह कारखाने के एक विशिष्ट चेम्बर में हुई. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गई. विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि भवन का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया और आसपास के क्षेत्र में खिड़कियां तक टूट गईं.
घटना के तुरंत बाद मलबे में दबे और आग से घिरे कर्मचारियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया गया. स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीमों के साथ-साथ एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीमें भी घटनास्थल पर तैनात की गईं. घायलों को तत्काल आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई गंभीर हालत में बताए जा रहे हैं.
कैसे हुआ था विस्फोट, जांच जारी
कंपनी ने अपने बयान में इस बात पर विशेष जोर दिया कि यह घटना किसी ‘रिएक्टर विस्फोट’ की नहीं थी, जैसा कि शुरुआती कुछ खबरों में कहा गया था. हालांकि, विस्फोट के सटीक कारणों की जांच अभी चल रही है. शुरुआती शक एक केमिकल रिएक्शन या संभावित सुरक्षा चूक पर जाता है.
तेलंगाना सरकार ने इस घटना पर गहरा दु:ख और चिंता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना की तुरंत रिपोर्ट मांगी है और घायलों के उपचार और मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. कारखाने में कार्य परिस्थितियों और सुरक्षा मानकों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की गई है.ये भी पढ़ें:- सेंट्रल जेल के भीतर गांजा फूंक रहे कैदी, खूब चल रहा नॉनवेज और फोटोशूट, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
हैदराबाद की कंपनी में कैसे हुआ ब्लास्ट, जिसने ले ली 40 लोगों की जान; कंपनी ने दी डरा देने वाली जानकारी
1