हैदराबाद पुलिस ने बच्चा बेचने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, IVF सेंटर की डॉक्टर समेत आठ लोग गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

हैदराबाद पुलिस ने जिले में रविवार (27 जुलाई, 2025) को अवैध सरोगेसी और बच्चा बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ हैदराबाद पुलिस ने मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट तब सामने आया जब एक दंपति को डीएनए परीक्षण के माध्यम से पता चला कि संभवत: सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुआ बच्चा उनका नहीं है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी डॉ. ए. नम्रता (64) अपने सहयोगियों और एजेंटों के साथ मिलकर कमजोर वर्ग की महिलाओं, खासकर गर्भपात कराने की इच्छुक महिलाओं को अपना शिकार बनाती थी और उन्हें गर्भधारण जारी रखने का पैसे या अन्य प्रलोभन देती थी.
डीसीपी एस. रश्मि पेरुमल ने मामले को लेकर दी जानकारी
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-उत्तरी क्षेत्र) एस. रश्मि पेरुमल ने कहा, “इन नवजात शिशुओं को सरोगेसी से गर्भधारण किए गए बच्चों के रूप में पेश किया जाता था और संभावित अभिभावकों को यह विश्वास दिलाया जाता था कि ये बच्चे जैविक रूप से उनके हैं.
पुलिस के अनुसार, उसे एक पीड़ित दंपति से शिकायत मिली थी कि उन्होंने प्रजनन और आईवीएफ परामर्श के लिए अगस्त, 2024 में फर्टिलिटी क्लिनिक से संपर्क किया था. इसके बाद दोनों पति-पत्नी डॉ. नम्रता से मिले, जिन्होंने प्रजनन संबंधी परीक्षण करने के बाद उन्हें सरोगेसी अपनाने की सलाह दी.
डीसीपी ने कहा, “दंपति को नमूने लेने के लिए विशाखापत्तनम स्थित क्लिनिक की एक अन्य शाखा में भेजा गया और बताया गया कि सरोगेट (किराये का कोख देने वाली महिला) का प्रबंध क्लिनिक की ओर से किया जाएगा और भ्रूण को सरोगेट में प्रतिरोपित किया जाएगा. नौ महीनों के दौरान, दंपति ने क्लिनिक को कई भुगतान किए. इस साल जून में शिकायतकर्ता को बताया गया कि सरोगेट महिला ने विशाखापत्तनम में ऑपरेशन के जरिए एक लड़के को जन्म दिया है.
दंपति ने परामर्श शुल्क के नाम पर क्लिनिक को 35 लाख से ज्यादा दी रकम- डीसीपी
पुलिस ने कहा, “क्लिनिक ने प्रक्रियाओं के नाम पर परामर्श शुल्क के रूप में दंपति से 35 लाख रुपये से अधिक की राशि ली. बच्चे को शिकायतकर्ता को उन दस्तावेजों के साथ सौंप दिया गया, जिनमें दिखाया गया था कि बच्चे का पंजीकरण दंपति के बच्चे के तौर पर था.
डीसीपी रश्मि ने कहा, ‘‘बच्चे को सरोगेट मां से पैदा हुआ नहीं दिखाया गया था, जिससे उन्हें संदेह हुआ. बाद में दंपति ने डीएनए परीक्षण कराया, तब पता चला कि बच्चे का डीएनए उनके डीएनए से मेल नहीं खाता. ऐसे में जब दंपति ने क्लिनिक से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें कोई भी दस्तावेज देने से मना कर दिया गया और धमकी दी गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.”
उन्होंने कहा कि बच्चे को बेचने के आरोप में उसके असली माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रक्रिया के अनुसार बच्चे को शिशु विहार को सौंप दिया गया है. हालांकि, मामले में अभी भी पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः ‘बीजेपी फैला रही भाषाई आतंक’, CM ममता बनर्जी ने वीडियो शेयर कर लगाया हिंसा का आरोप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment