हैदराबाद के बंजारा हिल्स में गुरुवार (24 जुलाई 2025) की रात को एक पुराना अम्मावरू मंदिर तोड़ दिया गया. यह मंदिर एमएलए कॉलोनी, रोड नंबर 12 पर था. इस घटना से लोगों में गुस्सा फैल गया. बीजेपी नेता माधवी लता और अन्य नेताओं ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
माधवी लता ने इसे गलत बताया और तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. इंडिया टुडे की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘सरकार ने मंदिर तोड़कर लोगों का दिल दुखाया है. मुझे शांति से विरोध करने की भी इजाजत नहीं दी गई. यह मंदिर सरकारी जमीन पर था और इसे रात में तोड़ा गया. यह मंदिर सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि हिंदुओं की आस्था का प्रतीक था.’
बजरंग दल ने भी जताया विरोध
स्थानीय लोग बारिश में भीगते हुए मंदिर बचाने की कोशिश करते रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी. माधवी लता के साथ कई लोग सड़कों पर उतरे और विरोध किया. पुलिस ने उन्हें जबरन हटाया. बजरंग दल ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और बंजारा हिल्स में बंद की धमकी दी.
कांग्रेस सरकार हिंदू मंदिरों को बना रही निशाना
यह घटना तेलंगाना में मंदिरों को लेकर चल रहे विवादों का हिस्सा है. बीजेपी और हिंदू संगठनों का कहना है कि कांग्रेस सरकार हिंदू मंदिरों को निशाना बना रही है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा बढ़ा दिया है और राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा शुरू हो गई है. लोग मंदिर के दोबारा निर्माण और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- संसद में गतिरोध पर किरेन रिजिजू का विपक्ष से सवाल, बोले- सत्र स्थगित होता रहेगा तो कड़े सवाल कैसे पूछे जाएंगे?
हैदराबाद: मंदिर तोड़े जाने पर बवाल, BJP ने जताया विरोध, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
2