हैदराबाद के मौलाली स्थित एचबी कॉलोनी में शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) के दिन 45 साल के एक रियल एस्टेट व्यवसायी की कुछ बदमाशों ने सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी. व्यवसायी की पहचान एचबी कॉलोनी निवासी श्रीकांत रेड्डी के रूप में हुई है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस मर्डर का मुख्य आरोपी लालापेट निवासी धनराज, हाल तक श्रीकांत के लिए काम करता था. कुशाईगुडा के एसीपी वाई वेंकट रेड्डी ने कहा, ‘धनराज नशे की हालत में काम पर आता था और श्रीकांत रेड्डी के लिए मुसीबतें खड़ी करता था. उसकी हरकतों की वजह से श्रीकांत ने उसे 20 दिन पहले नौकरी से निकाल दिया था.’
दोस्त के साथ श्रीकांत के ऑफिस पहुंचा धनराज
पुलिस के अनुसार, नौकरी से निकाले जाने के बावजूद धनराज एचबी कॉलोनी स्थित श्रीकांत के ऑफिस का चक्कर लगाता रहता था और वापस नौकरी पर रखने की अपील करता था. शुक्रवार के दिन धनराज अपने एक दोस्त डेनियल के साथ श्रीकांत से उसके कार्यालय में मिला और उससे शराब खरीदने के लिए 1,200 रुपये लिए.
शराब पीने के बाद शाम को धनराज और उसका दोस्त श्रीकांत के ऑफिस लौटे. धनराज ने फिर नौकरी की बात की तो श्रीकांत ने उसे मंगलवार को वापस आने को कहा. जब धनराज जिद पर अड़ गया तो श्रीकांत ऑफिस से बाहर निकल गया. इस दौरान धनराज और डेनियल भी उसके पीछे चल दिए.
चाकू मारकर आरोपी फरार
बाहर निकलते ही धनराज और डेनियल ने श्रीकांत पर चाकू से हमला कर दिया. एसीपी ने कहा, ‘धनराज के निर्देश पर डेनियल ने श्रीकांत की उसके कार्यालय के सामने वाली गली में चाकू मारकर हत्या कर दी.’ हमले के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर कुशाईगुड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:- हैदराबाद में महिला की हत्या कर फरार हुए दो आरोपी रांची से गिरफ्तार, जानें इंस्टाग्राम कैसा बना मददगार
हैदराबाद में नौकरी से निकाले जाने से भड़का कर्मचारी, मालिक का किया सरेआम मर्डर
8