Murder in Telangana: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की गच्चीबौली पुलिस ने एक चौंकाने वाले पितृहत्या के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में 19 साल के बेटे रवींदर ने अपने 37 वर्षीय पिता हनमंत को ऑनलाइन जुए में डूबे पैसों के विवाद में धोखे से मार डाला. यह घटना मंगलवार (1 जुलाई) को एनटीआर नगर, हैदराबाद के एक निर्जन क्षेत्र में घटी, जहां आरोपी अपने पिता को सरप्राइज का झांसा देकर ले गया था. बेटे ने अपने पिता की आंखों पर पट्टी बांधीं और पहले से रखे चाकू से गले में घातक वार किया. गले पर चाकू से वार के बाद और मौत से पहले घायल हनमंत लगभग 100 मीटर तक भागे, इसके बाद वे गिरकर वहीं ढेर हो गए.
ऑनलाइन बेटिंग के लत में घर से चुराए थे 2.5 लाख रुपये
पीड़ित हनमंत मूल रूप से तेलंगाना के वनपर्ति जिले के घनपुर मंडल के कोथुलकुंटा गांव के निवासी थे और रोजगार के लिए परिवार के साथ गोपनपल्ली स्थित एनटीआर नगर में रहते थे. पुलिस इंस्पेक्टर हबीबुल्लाह खान के अनुसार, रवींदर ने हाल ही में ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स की लत में घर से 2.5 लाख रुपये चुराकर गंवा दिए थे. पिता की ओर से बार-बार पैसे के बारे में पूछताछ किए जाने पर पारिवारिक तनाव बढ़ गया था. रवींदर ने पिता को झूठा भरोसा दिलाया कि वह धन वापस ले आएगा, लेकिन इसके बजाय उसने सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की योजना बनाई.
पिता की हत्या करने के बाद किया आत्महत्या करने का दावा
हत्या के बाद, रवींदर ने रिश्तेदार बाबा रमेश को फोन कर दावा किया कि पिता ने आत्महत्या कर ली है. परिवार को भरमाकर शव को गृहग्राम कोथुलकुंटा ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई. हालांकि, गच्चीबौली पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घनपुर थाना सहयोग से शव को वापस लाने का आदेश दिया. पुलिस ने परिजनों को चेतावनी दी कि अंतिम संस्कार करने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा. जांच में रवींदर के हत्या स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इंस्पेक्टर हबीबुल्ला खान ने पुष्टि की कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
घर की जमीन गिरवी रखकर कर्ज लिए थे 6 लाख रुपये
यह घटना ऑनलाइन जुए की बढ़ती समस्या और उससे जुड़े पारिवारिक संकटों की गंभीर झलक प्रस्तुत करती है. पुलिस ने बताया कि हनमंत ने हाल ही में अपनी जमीन गिरवी रखकर 6 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसमें से रवींदर की ओर से चुराई गई राशि उनकी आर्थिक तंगी का प्रमुख कारण बनी. पीड़ित की पत्नी जमुलम्मा और छोटे बेटे संतोष इस दुखद घटना से दुखी हैं.
यह भी पढ़ेंः Karnataka ASP VRS: बेलगावी विवाद: ASP नारायण बरमानी ने मांगा VRS, CM सिद्धारमैया पर सार्वजनिक अपमान का आरोप
हैदराबाद में बेटे ने सरप्राइज के बहाने किया क्रूर हमला, गले में मारा चाकू, पिता की मौत
2