Panipat Junction Rape News: हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के साथ चलती ट्रेन में गैंगरेप किया गया. यही नहीं रेप के बाद महिला को उसी ट्रेन से फेंक भी दिया. इस मामले ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन को हिला कर रख दिया है. महिला को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. रेलवे ट्रैक पर पड़े घायल अवस्था में जब महिला मिली, तो उसके पैर का एक हिस्सा भी कटा हुआ था.
मामले की जांच के लिए SIT गठित
घटना के बाद पानीपत पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू की है और एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है. पुलिस की एक टीम जांच के लिए सोनीपत पहुंची है, जहां पर यह आशंका जताई जा रही है कि महिला को ट्रेन से फेंकने की घटना वहीं के पास की हो सकती है. इस केस की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की तीन टीमों को भी जांच में शामिल किया गया है.
घटना के पास रह रहे स्थानीय लोगों से पूछताछ तेज
सोनीपत रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों की हलचल बढ़ गई है. पुलिस आसपास की दुकानों और स्थानीय लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि घटना से संबंधित कोई सुराग मिल सके. इसके अलावा, रेलवे ट्रैक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिससे घटना के समय ट्रेन की स्थिति और संदिग्धों की पहचान की जा सके.
जांच के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी भी सामने आया है, जिसने बताया कि उसने महिला की रोने की आवाज सुनी थी, जिसके बाद वह रेलवे ट्रैक की तरफ गया और महिला को गंभीर हालत में देखा. महिला की स्थिति देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हैवानियत की हद पार! पानीपत रेलवे स्टेशन पर महिला से चलती ट्रेन में गैंगरेप, बाहर फेंका
1