1
पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस जालंधर कैंट में कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के होमवर्क प्रोजेक्ट की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) विषय पर केन्द्रित विविध परियोजनाएं, फाइलें और पावरपॉइंट प्रस्तुतियां (पीपीटी) प्रदर्शित की गईं। छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने एआई-थीम वाले पीपीटी और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रश्मि विज ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की तथा कार्यक्रम का मार्गदर्शन सुपरवाइजर उर्वशी ने किया। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में उपस्थित विद्यार्थी।