हॉलीवुड लेवल का होगा इन 5 फिल्मों का एक्शन, अगले 5 महीने बड़े पर्दे पर दिखेगी खूब मार धाड़

by Carbonmedia
()

अब हिंदी फिल्मों में एक्शन पहले से कहीं ज्यादा दमदार हो गया है. आने वाले 5 महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें ऐसे एक्शन सीन और खतरनाक स्टंट्स होंगे कि जिसे देखकर लगेगा कि ये कोई हॉलीवुड फिल्म है. फिल्ममेकर्स अब एक्शन को और शानदार बनाने के लिए इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की मदद ले रहे हैं. 
कुछ फिल्मों के एक्शन्स को विदेशी एक्शन डायरेक्टर्स ने डिजाइन किया है, जो पहले भी बहुत बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं . तो आइए जानते हैं उन फिल्मों और उनके शानदार एक्शन डायरेक्टर्स के बारे में.

वॉर 2
वॉर 2 इस साल 2025 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म मानी जा रही है. क्योंकि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. इस फिल्म की सबसे दिलचस्प चीज होगी इसके एक्शन सीन्स. आपको बता दें, कि इस फिल्म के एक्शन सीन्स का निर्देशन स्पायरो रजाटोस, फ्रांस स्पिलहॉस , सी. अनल अरासु, ओह सी यंग , क्रे मैक्रे जैसे एक्सपर्ट एक्शन डायरेक्टर्स ने किया है. 

स्पायरो रजाटोस- इन्होंने हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के लिए एक्शन कोरियोग्राफी की है. 
फ्रांस स्पिलहॉस- ये मैड मैक्स फ्यूरी रोड जैसी फिल्मों से जुड़े हैं, जो अपने रॉ और रियल एक्शन्स के लिए मशहूर हैं.
ओह सी यंग- ये कोरिया के जाने माने एक्शन मास्टर हैं और स्नोपीयरसर जैसी इंटरनेशनल फिल्मों में काम भी कर चुके हैं.
क्रे मैक्रे- ये भी हॉलीवुड में टॉम्ब रैडर और एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन जैसै प्रोजेक्ट्स से जुड़े थे.
ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

बागी 4
5 सितंबर को रिलीज होने वाली बागी 4 में टाइगर श्रॉफ हमेशा की तरह फुल एक्शन में नजर आएंगे. लेकिन इस बार एक्शन को एक अलग ही लेवल प ले जाया गया है, क्योंकि फिल्म के स्टंट बनाए हैं तीन बड़े एक्शन डायरेक्टर्स ने.

स्टीवन हो- ये एक हॉलीवुड स्टंट कोरियोग्राफर हैं, जो टीनेज म्यूटेंट निंजा टर्टल्स और बेटमेन फोरेवर जैसी फिल्मों में स्टंट्स कर चुके हैं.
क्रे मैक्रे- ये वॉर 2 में भी शामिल हैं और उनका हॉलीवुड एक्सपीरियंस एवेंसजर्स जैसी शानदार फिल्मों का रहा है.
अनीश मिश्रा- ये एक भारतीय एक्शन डायरेक्टर हैं जिन्होंने कई तेलुगु और हिंदी फिल्मों में स्टंट्स डायरेक्ट किए हैं.

धुरंधर
रणवीर सिंह की धुरंधर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य धर किया है. इस फिल्म में कोई विदेशी डायरेक्टर नहीं हैं. आदित्य धर पहले उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी देशभक्ति से भरी फिल्म बना चुके हैं. 
किंगडम
किंगडम में विजय देवरकोंडा लीड रोल  में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है. यह फिल्म 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें आपको भरपूर एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे.

कूली 
सुपरस्टार रजनीकांत की 14 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, जो विक्रम और कैथी जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं. इस फिल्म में भी कोई विदेशी डायरेक्टर नहीं है, लेकिन लोकेश का एक्शन स्टाइल खुद में ही काफी है.  
इन पांच फिल्मों में से वॉर 2 और बागी 4 के एक्शन पर इंटरनेशनल एक्शन एक्सपर्ट्स ने काम किया है, जिनका हॉलीवुड में नाम काफी मशहूर है. उन डायरेक्टर्स को पूूरी दुनिया जानती है. वहीं बाकी फिल्मों में देसी टच के साथ ऐसा एक्शन होगा जो कहानी को पूरी तरह से अलग अंदाज देगा. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment