होटल की बनीं वेट्रेस, ऑडिशन में झेले रिजेक्शन, फिर कैसे टीवी की ‘तुलसी’ बनीं स्मृति ईरानी ?

by Carbonmedia
()

Smriti Irani Acting Career: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जल्द ही अपने दूसरे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देगा. शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ बनकर लौटेंगी. उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. लेकिन यहां हम आपको उनके स्ट्रगल के दौर से रूबरू करवाएंगे और बताएंगे कि वो कैसे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस बनी.
स्मृति ईरानी ने की थी होटल में वेट्रेस की नौकरी
स्मृति का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनका बचपन काफी तंगी में गुजरा था. क्योंकि उनके पिता एक कुरियर कंपनी चलाते थे. वहीं स्कूल खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने बी-कॉम में एडमिशन लिया लेकिन पैसों की कमी की वजह से इसे पूरा नहीं कर सकी. उस दौरान स्मृति ने एक होटल में वेट्रेस की नौकरी भी की थी. फिर वो पिता की मदद के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने लगी. तभी उन्हें किसी ने एक्ट्रेस बनने की सलाह दी.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

मां के सपोर्ट से लिया था ‘मिस इंडिया’ में हिस्सा
इसके बाद स्मृति ईरानी मुंबई आई और उन्होंने साल 1998 में मिस इंडिया के लिए ऑडिशन दिया. इसमें उनका सिलेक्शन भी हो गया. लेकिन स्मृति के पिता इसके खिलाफी थे. फिर मां के सपोर्ट से उन्होंने इसमें हिस्सा लिया फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन ताज अपने नाम नहीं कर पाई. हालांकि यहां से उनका म़ॉडलिंग का सफर शुरू हो गया. शुरुआती दौर में तो उन्होंने खूब रिजेक्शन देखे. इसी बीच स्मृति को ‘क्योंकि सास…’के ऑडिशन के बारे में पता चला. एक्ट्रेस ने इसके लिए ऑडिशन दिया. लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by The Great Pageant Community ® (@tgpc_official)

एकता कपूर को पहली नजर में भा गई थीं स्मृति
लेकिन जब एकता कपूर ने स्मृति ईरानी का ऑडिशन देखा तो वो उन्हें खूब पसंद आई. फिर स्मृति को सीधे मेन रोल में यानि ‘तुलसी’ के लिए ही कास्ट किया गया. ऐसे स्मृति ईरानी की इस शो में एंट्री हुई और फिर वो लगातार सफलता के शिखर पर चढ़ती रही. एक्ट्रेस ने कई साल इस शो के लिए जरिए टीवी की दुनिया पर राज किया.  

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

दो बच्चों की मां हैं स्मृति ईरानी
बता दें कि स्मृति ईरानी की शादी जुबिन ईरानी से हुई है. दोनों ने साल 2001 में सात फेरे लिए थे. अब ये कपल दो बच्चों एक बेटे जोहर और बेटी जोइश के पेरेंट्स हैं. एक्ट्रेस की एक सौतेली बेटी शनेल हैं. जो जुबिन की पहली पत्नी से हैं.
ये भी पढ़ें –
कपिल शर्मा के शो पर वैनिटी में लॉक हुए नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह ने रची शो से बाहर करने की साजिश ?
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment