रेवाड़ी में होटलों को रेटिंग देने के नाम पर युवक से साढे 8 लाख रुपए ठग लिए गए। ऑनलाइन टास्क के जाल में फंसे युवक ने अपने दोस्तों से भी कर्ज लेकर ठगों को भेज दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेवाड़ी के बावल की कंपनी में जॉब करने वाले रविंद्र ने बताया कि उसकी टेलिग्राम आईडी पर किसी ने होटलों को रेटिंग देकर पैसा कमाने का लालच दिया। वह सहमत हो गया और टास्क को पूरा करना शुरू कर दिया। पहले टास्क के लिए उसे 1010 रुपए लगवाए गए और उसे 3020 रुपए वापस मिले। उसके बाद उससे उसने 7100 रुपए लगाए। जब उसने लाभ मांगा तो कहा गया कि आपकी लिमिट पूरी हो गई है, इसलिए बड़ा अमाउंट जमा करवाना होगा। 6 दोस्तों से उधार लिए पैसे मुनाफा कमाने के चक्कर में उसने 13 बार में 856970 रुपए ठगों को ट्रांसफर कर दिए। जो उसने 6 दोस्तों व अपने भाई से उधार लिए थे। उसके बाद उसे बताया गया कि आपका मुनाफ 30 लाख रुपए हो चुका है, जिसे 10 लाख रुपए जमा करवाने पर भेजा जाएगा। तब जाकर मुझे ठगी का अहसास हुआ। चैक हो रही है खातों की डिटेल:ASI रेवाड़ी साइबर थाना के जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनकी डिटेल ली जा रही है। जल्द ही उन व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा।
होटल रेटिंग के बहाने रेवाड़ी में 8 लाख रुपए ठगे:कंपनी में जॉब करता है राजस्थान का पीड़ित, दोस्तों से उधार लेकर भी लगाया पैसा
1