अमृतसर| आधुनिक शिक्षा में खेल के बढ़ते महत्व को देखते हुए होली हार्ट स्कूल प्रशासन छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दे रहा है। हाल ही में सीआईएससीई जोनल बास्केटबॉल मुकाबले में अंडर-14 छात्राओं की टीम ने छह स्कूलों के बीच अपना दबदबा कायम किया। इस टीम में दमन कौर, एकमप्रीत कौर, नाज्जुकदीप कौर, इस्ता गौतम, जैसमीन कौर, स्नेहदीप कौर, सरगुणदीप कौर, मनसीरत कौर और नवरीन कौर शामिल थीं। फाइनल मैच में मॉडल स्टडी स्कूल को हराकर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ट्रॉफी जीती। इस जीत के साथ, दमन कौर, नाजुकदीप कौर, इस्ता गौतम, जैसमीन कौर, स्नेहदीप कौर, मनसीरत कौर और नवरीन कौर का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। स्कूल निर्देशिका अंजना विजय सेठ और प्रिंसिपल शिल्पा विक्रम सेठ की उपस्थिति में, छात्राओं ने अपने खेल अनुभव और जज्बे का व्याख्यान किया और स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया।
होली हार्ट स्कूल की बास्केटबॉल टीम राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए चयनित
1