होशियारपुर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसमें एक हालत की गंभीर है। तीसरे घायल को पहले दसूहा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया। हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड स्थित कस्बा घोघरा में मंगलवार रात करीब 9:55 बजे हुआ। घटना के समय तीनों काम से घर लौट रहे थे। हाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। फॉर्च्यूनर ड्राइवर कुछ देर मौके पर रुका और फिर मौका पाकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने फॉर्च्यूनर का नंबर नोट कर दसूहा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतकों के शवों को दसूहा के सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं और मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
होशियारपुर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक को मारी टक्कर:2 युवक की मौत, एक साथी गंभीर घायल; अमृतसर रेफर, काम से लौटते समय हादसा
4