होशियारपुर में पैदल जा रहे दो युवकों को गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा दसूहा-होशियारपुर मुख्य राजमार्ग पर मानगढ़ गांव में हुआ। मृतकों की पहचान बबलू (39) और रामप्रसाद उर्फ कल्लू (28) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले थे। बबलू गांव मोहम्मदपुर का और रामप्रसाद गांव मिश्रापुर का निवासी था। वर्तमान में दोनों होशियारपुर के गांव भाना में एक किसान के यहां मजदूरी करते थे। हादसा उस समय हुआ जब दोनों मजदूर पैदल मानगढ़ गांव में काम करने जा रहे थे। मानगढ़ से कुलारां की तरफ जाते समय एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। रामप्रसाद ने रास्तें में दम तोड़ा
बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद को दसूहा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। गढ़दीवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होशियारपुर में दो लोगों की मौत:पैदल काम पर जा रहे थे, गाड़ी ने मारी टक्कर; यूपी के रहने वाले
1