होशियारपुर के गढ़दीवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई की है। आरोपी से 105 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान श्रीपुर थाना दासू निवासी दविंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सतपाल सिंह बाजवा के अनुसार, पुलिस टीम कांधला के पास नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस को देख भागने की कोशिश इस दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस की गाड़ी की लाइटें देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान 105 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
होशियारपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, सप्लाई करने जा रहा था; पुलिस की गाड़ी को देख भागने की कोशिश
3