पंजाब में होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को उस समय सनसनी फैल गई जब लगभग दो दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों से भरी एक निजी बस पर हमला कर दिया। यह घटना दसूहा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर बदला मोड़ के पास हुई, जहां बदमाशों ने सड़क के बीचों-बीच बस को रोका और फिर बस में तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के दौरान बस में मौजूद एक पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा गया। बदमाशों ने उसकी वर्दी तक फाड़ दी और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब कुछ यात्रियों ने ड्राइवर और पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट का निशाना बनाया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्री दहशत में इधर-उधर भागने लगे। बाइक पर सवार होकर आए थे हथियारबंद बदमाश प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर मोटरसाइकिलों पर सवार थे और पूरी तरह हथियारों से लैस थे। उन्होंने बिना किसी उकसावे के बस को घेर लिया और अचानक हमला बोल दिया। यह घटना दिनदहाड़े हुई जिससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। कई लोगों ने इसे लूटपाट की साजिश बताया तो कुछ इसे निजी रंजिश का नतीजा मान रहे हैं। वहीं पुलिस अब सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि हमला सुनियोजित प्रतीत होता है और हमलावरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
होशियारपुर में यात्रियों से भरी बस पर हमला:ड्राइवर-पुलिसकर्मी को पीटा और वर्दी फाड़ी, 20 से ज्यादा हथियारबंद हमलावरों ने की वारदात
3